नई दिल्ली। उत्तराखंड में इस साल अब तक लगभग 22 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं और इस संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 4 जुलाई तक उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री तथा यमनोत्री धामों में 4 जुलाई तक 21 लाख 82 हजार 108 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।
उन्होंने कहा कि 'स्वदेश दर्शन योजना' के अंतर्गत आधारभूत अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए कुमाऊं क्षेत्र में कटारमल-जागेश्वर-बैजनाथ-देवीधूरा हैरिटेज सर्किट के लिए 2,095.60 लाख रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। राज्य में हैरिटेज सर्किट के तहत इन स्थलों को विकसित कर पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। (वार्ता)