प्रदेश के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने यहां बताया कि केंद्र सरकार से मदद को मिले एमआई-17 हेलीकॉप्टरों ने रविवार सुबह नैनीताल जिले के किलबरी के जंगलों में भड़की आग को बुझाने का प्रयास किया, हालांकि कुछ कारणवश बाकी जगहों पर आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर घोडाखाल से उड़ान नहीं भर पाए।
सिंह ने बताया कि अब हेलीकॉप्टर हल्द्वानी से उड़ान भरने का प्रयास करेंगे और जंगलों में लगी आग को बुझाने में मदद करेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) एस. रामास्वामी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल और 6,000 से अधिक वनकर्मी सेना के जवानों की मदद से जंगलों में लगी आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं।