बड़ी खबर, महंगा हु्आ वाहन बीमा...

गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (10:25 IST)
नई दिल्ली। वाहन चालकों को अब दो पहिया और चार पहिया वाहनों का बीमा महंगा पड़ने वाला है। नई दरें बुधवार से ही लागू हो गई हैं।
 
दरअसल बीमा नियामक आईआरडीए ने बीमा एजेंटों को मिलने वाले कमीशन को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। अभी तक कमीशन कम होने के चलते बीमा एजेंट गाड़ियों का बीमा करवाने में ज्यादा रुचि नहीं दिखाते थे। वे काफी समय से कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
 
अब बीमा कंपनियां चार पहिया वाहनों के मामले में एजेंट को 15 फीसदी की जगह 17.5 फीसदी और दो पहिया वाहनों के मामले में 10 फीसदी की जगह 15 फीसदी कमीशन दे सकेगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें