शर्मा ने बताया कि 15 अप्रैल से रामनवमी शुरू हो रही है और उसी दिन से विहिप 7 दिवसीय राम महोत्सव आयोजित करेगी। इस दौरान भगवान राम की हर गांव में पूजा की जाएगी तथा सवा लाख गांवों तक इस महोत्सव के जरिए पहुंचने की कोशिश की जाएगी। हम राम महोत्सव पूर्व में भी मना चुके हैं और संगठन 70 से 75 हजार गांवों तक पहुंच बना चुका है।
उन्होंने कहा कि राम महोत्सव के दौरान भगवान राम की मूर्ति की पूजा की जाएगी। चाहे मूर्ति हो या चित्र, पूजा के बाद इनकी स्थापना की जाएगी। उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मंदिर मुद्दा एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में भाजपा नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने विश्वास जताया है कि अयोध्या में साल के अंत से पहले राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि मंदिर निर्माण आंदोलन के जरिए नहीं, बल्कि अदालत के आदेश के जरिए होगा। स्वामी ने ये उम्मीद भी जताई कि अगस्त या सितंबर तक फैसला आ जाएगा और मुस्लिम एवं हिन्दू समुदायों की परस्पर सहमति से मंदिर निर्माण किया जाएगा।