नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा और आम आदमी पार्टी में शिक्षा और स्कूल पर जारी संग्राम थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। स्कूल देखने गए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया की आप नेता सौरभ भारद्वा्ज से जमकर नोकझोंक हुई। दोनों ही दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर खुद को सही साबित करने का प्रयास किया।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने वीडियो ट्वीट कर दावा किया कि बार-बार रुकने का आग्रह करने पर भी गौरव भाटिया स्कूल के अंदर नहीं गए और भाग गए। उनको कहा कि अभी तो 498 स्कूल और देखने हैं चलिए, मगर वे नहीं माने और भाग गए।