कुत्ता लाइसेंस खा गया, प्रेमिका इंतजार कर रही है, पुलिस से बचने के लिए कैसे-कैसे बहाने बनाते हैं लोग?
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में यातायात संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग जुर्माने और अन्य दंडात्मक कार्रवाई से बचने के लिए कुछ अनूठे बहाने बनाते हैं जैसे कि 'कुत्ते ने मेरा ड्राइविंग लाइसेंस खा लिया', 'गर्भवती होने के कारण मैं सीट बेल्ट नहीं पहन सकती' और 'प्रेमिका इंतजार कर रही है' आदि। दिल्ली पुलिस के एक ट्वीट के जवाब में लोगों की यह राय सामने आई है।
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि नियमों का उल्लंघन करने के बाद आपने जुर्माने से बचने के लिए यातायात पुलिस के सामने सबसे अनूठे बहाने क्या दिए हैं? दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट के जवाब में सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने प्रफुल्लित करने वाले, मजाकिया, कल्पनाशील से लेकर सांसारिक बहानों के बारे में बताया।