Vodafone idea ने 3043 करोड़ के स्पेक्ट्रम बकाए की किस्त का किया भुगतान

मंगलवार, 3 मार्च 2020 (16:36 IST)
नई दिल्ली। संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने दूरसंचार विभाग को 3,043 करोड़ रुपए के विलंबित स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान किया है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ALSO READ: Vodafone करेगा दूरसंचार विभाग को 2500 करोड़ रुपए का भुगतान
दूरसंचार कंपनियों द्वारा पिछली नीलामियों में खरीदे गए स्पेक्ट्रम की किस्त का अनिवार्य रूप से भुगतान करना होता है। वोडाफोन आइडिया ने इसी के तहत भुगतान किया है।
 
वोडाफोन आइडिया द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया का भुगतान इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि कंपनी पर समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की करीब 53,000 करोड़ रुपए की देनदारी बनती है। कंपनी ने अभी तक 2 किस्तों में एजीआर देनदारी का 3,500 करोड़ रुपए चुकाया है।
 
दूरसंचार विभाग सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि कंपनी ने विलंबित स्पेक्ट्रम देनदारी का 3,043 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
 
दूरसंचार कंपनियों द्वारा स्पेक्ट्रम बकाया के भुगतान की अभी यह आखिरी किस्त होगी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल स्पेक्ट्रम भुगतान पर 2 साल की छूट देने की मंजूरी दी थी यानी दूरसंचार कंपनियों को 2 साल तक स्पेक्ट्रम के पिछले बकाया का भुगतान नहीं करना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी