Vodafone करेगा दूरसंचार विभाग को 2500 करोड़ रुपए का भुगतान
सोमवार, 17 फ़रवरी 2020 (21:24 IST)
नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया लि. ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने सांविधक बकाया मद में दूरसंचार विभाग को सोमवार को तत्काल 2500 करोड़ रुपए के भुगतान के लिए कंपनी को अधिकृत किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस सप्ताह के समाप्त होने से पहले 1000 करोड़ रुपए का और भुगतान करेगी।
वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, निदेशक मंडल स्थिति का आगे आकलन करेगी, कैसे अतिरिक्त भुगतान किया जा सकता है।
कंपनी ने कहा कि स्थिति की समीक्षा के बाद निदेशक मंडल कंपनी को एजीआर (समायोजित सकल आय) बकाया मद में 2500 करोड़ रुपए तत्काल दूरसंचार विभाग को भुगतान करने के लिए अधिकृत किया है।
साथ ही इसी सप्ताह 1000 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा। दूरसंचार विभाग के अनुमान के अनुसार, वोडाफोन आइडिया पर 53000 करोड़ रुपए से अधिक सांविधिक बकाया है।