प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है कि देश में मोबाइल इंटरनेट की प्रति जीबी दर दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। दुनिया में मोबाइल डेटा प्लान की तुलना करने वाली ब्रिटेन की एचटीटीपी://केबल डॉट को डॉट इन (http://cable.co.uk) से यह पता चलता है उन्होंने कीमत तुलना करने वाली साइट के मार्च 2019 में जारी चार्ट को भी पोस्ट किया है।
1 जीबी डेटा का वैश्विक औसत मूल्य 8.53 डॉलर है। दूरसंचार मंत्री ने एक और ट्वीट में कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार को संप्रग सरकार से विरासत में उच्च लागत वाला मोबाइल इंटरनेट मिला था। वर्ष 2014 में यह 268.97 रुपए प्रति जीबी था, ट्राई के अनुसार अब यह 11.78 रुपए प्रति जीबी है।