मौसम अलर्ट : बिहार, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में गर्म हवा, पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अंधड़ के आसार
सोमवार, 13 मई 2019 (23:50 IST)
पुणे। बिहार, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान गर्म हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल के पर्वतीय क्षेत्र, सिक्किम, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले 2 दिनों तक कहीं-कहीं 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
असम, मेघालय और उत्तराखंड में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश में 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज गति से हवा के साथ ओले गिरने का अनुमान है।
तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवा चल सकती है। अरुणाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाका, ओडिशा, बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और केरल के अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज गति से हवा चल सकती है। राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की तेज गति से धूलभरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
बिहार और विदर्भ के अलग अलग स्थानों पर सोमवार को भीषण गर्मी रही और गर्म हवा का प्रकोप बना रहा। विदर्भ के ब्रह्मपुरी में तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिन का तापमान असम, मेघालय, विदर्भ और बिहार के कुछ हिस्से सामान्य से अत्यधिक ऊपर रहा जबकि नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, ओडिशा, पूर्वी उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु और आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा।
झारखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा और केरल के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहा। पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा जबकि हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे रहा।
अंधड़ तथा गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार : चंडीगढ़ से खबर है कि अगले 2 दिनों में पश्चिमोत्तर क्षेत्र में तेज हवा चलने तथा गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटों में अंधड़ तथा गरज के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं। चंडीगढ़ शहर में पारा 38 डिग्री, अंबाला 39 डिग्री, हिसार 41 डिग्री, करनाल 39 डिग्री, नारनौल 42 डिग्री, रोहतक 40 डिग्री, भिवानी 41 डिग्री, अमृतसर 36 डिग्री, पटियाला 39 डिग्री, लुधियाना 38 डिग्री, पठानकोट 38 डिग्री, हलवारा 37 डिग्री तथा बठिंडा 39 डिग्री रहा।
दिल्ली में पारा 40 डिग्री, श्रीनगर 24 डिग्री और जम्मू 37 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में शिमला का पारा 23 डिग्री, मनाली 15 डिग्री, ऊना 39 डिग्री, सुंदरनगर 35 डिग्री, धर्मशाला 30 डिग्री, कांगड़ा 34 डिग्री, नाहन 33 डिग्री, सोलन 29 डिग्री रहा।
मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की वर्षा : उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात की वजह से मध्यप्रदेश में सोमवार को दूसरे दिन भी कई स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की वर्षा और बूंदाबांदी हुई है। शिवपुरी में ओले भी गिरे।
प्रदेश के ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, भिंड, बुरहानपुर, सागर, खरगोन और जबलपुर में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हुई। ग्वालियर में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम में आए बदलाव से प्रदेश के अनेक क्षेत्रों में तापमान में आधे से 1 डिग्री की गिरावट आयी है। इस बीच 44 डिग्री के साथ खरगोन भीषण गर्मी से तप भी रहा है।
स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि राजस्थान के ऊपरी हवाओं में जो चक्रवात रविवार तक पूर्वी राजस्थान पर था, वह सोमवार को उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर आ गया।
विभाग के एक अन्य वैज्ञानिक एसके डे ने बताया कि इसी चक्रवात की वजह से प्रदेश में कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की वर्षा और बूंदाबांदी हो रही है। यह स्थिति 1-2 दिन और रह सकती है।
राजधानी भोपाल में भी दोपहर के बाद हल्के बादल छाए और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई है। यहां अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से 1 डिग्री कम है। न्यूनतम सामान्य से 3 डिग्री कम 22.6 रहा।
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों तथा नीमच, मंदसौर, इंदौर, जबलपुर, होशंगाबाद, रीवा एवं बड़वानी जिले में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की स्थिति बनने तथा हल्की वर्षा या बूंदाबांदी का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है। भोपाल में भी शाम के समय तेज हवा चलने के साथ गरज चमक की स्थिति बन सकती है।