मध्यप्रदेश में जरूर बादलों और हवाओं के कारण गर्मी से लोगों को कुछ निजात मिली। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से तेज धूप खिली रही, लेकिन हवाओं के चलने से गर्मी का असर कम है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है, हवाओं में नमी है, जिससे राज्य में गर्मी का असर कम हुआ है।
बिहार की राजधानी पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सुबह मौसम साफ रहा और साथ ही चिलचिलाती धूप निकली। इस बीच लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। बिहार की राजधानी पटना का रविवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में आसमान में धूल छाई है। इसी के चलते धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।