भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़, गोवा और महाराष्ट्र में 5 से 8 मार्च के बीच बारिश की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे की गति) चल सकती है।
मौसम एजेंसी स्कायमेट के अनुसार, मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों, गुजरात के दक्षिणी हिस्सों और विदर्भ के कई हिस्सों, उत्तर मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कोंकण और गोवा में भी अगले 3 से 4 दिनों में बारिश और गरज के साथ छींटे देखने को मिलेंगे। महाराष्ट्र की तुलना में गुजरात में बारिश की तीव्रता कम होगी। विदर्भ के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की गतिविधियां भी देखी जा सकती हैं।