शोपियां में बादल फटने से बहा पुल, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 अगस्त 2024 (09:29 IST)
Weather update : जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि पहाड़ी राज्यों में कई स्थानों पर भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना जताई है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बना है जिसके और संघटित होने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी और मध्य भारत में तेज बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा, अगले 2-3 दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। 
 
शोपियां में फटे बादल : जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। कश्मीर के शोपियां जिले के केलर इलाके में बादल फटने से एक पुल टूट गया। यहां भारी बारिश से कई सड़कें नदी में तब्दील हो गईं। सड़कों पर पानी भरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
 
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने 18 और 19 अगस्त को राजोरी, रियासी, रामबन, जम्मू, उधमपुर, सांबा और कठुआ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।
 
केरल में भारी बारिश होने का अनुमान : केरल के कई हिस्सों में शनिवार को अलग-अलग स्थानों पर रूक-रूक कर वर्षा होती रही। इससे मनीमाला एवं पंबा समेत कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल में अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया एवं 4 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
 
राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम : बीते 24 घंटे के दौरान जयपुर, दौसा, बारां, नागौर, जोधपुर, बीकानेर, पाली और सवाई माधोपुर जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी और प्रवक्ता राधेश्याम शर्मा के अनुसार, राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान जोधपुर, अजमेर और बीकानेर संभागों के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख