शेख हसीना के खिलाफ हत्या का एक और मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 18 अगस्त 2024 (09:00 IST)
Bangladesh : बांग्लादेश में आरक्षण सुधार को लेकर छात्रों के आंदोलन के दौरान एक कॉलेज छात्र की मौत को लेकर शनिवार को देश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हत्या का एक और मामला दर्ज किया गया। बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बीच हसीना को पद से हटाए जाने के बाद उनके खिलाफ यह सातवां मामला दर्ज किया गया है। ALSO READ: Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसक घटनाओं में 650 लोगों की मौत, UN की प्रारंभिक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
 
बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला हसीना, पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी नौफेल और 32 अन्य लोगों के खिलाफ चंदगांव में दर्ज किया गया है, जिनमें अवामी लीग के कई नेता भी शामिल हैं। इस मामले में 40 से 50 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।
 
हसीना (76) 5 अगस्त को उस वक्त देश छोड़कर भारत चली गईं थीं, जब सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रणाली के खिलाफ छात्रों के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
 
रिपोर्ट में थाना प्रमुख जाहेदुल कबीर के हवाले से बताया गया है कि मृतक छात्र तनवीर सिद्दीकी के चाचा मोहम्मद परवेज ने शनिवार सुबह चांदगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख