weather update : राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम में निम्न दृश्यता के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा। दिल्ली हवाई अड्डे पर कई विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया जबकि कई उड़ानों में देरी हुई। कोहरे के चलते राजधानी से चलने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सड़कों पर भी वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एयरइंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो जैसे एयरलाइन ने सोशल मीडिया मंच एक्स के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया कि प्रदूषण के उच्च स्तर से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी में निम्न दृश्यता के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।
जम्मू कश्मीर में कड़ाके की सर्दी : जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की सर्दी बढ़ गई है। गुलमर्ग, पहलगाम, लेह समेत जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में न्यूनतम पारा शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया। श्रीनगर में अधिकतम पारा 15.3 और न्यूनतम 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गुजरात में कैसा है मौसम : गुजरात में देर से ही सही, सर्दियां शुरू हो गई हैं। राज्य के तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है। लोगों को सुबह और शाम ठंड का अहसास होने लगा है। प्रदेश के ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। वहीं, कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रह गया है। राजधानी गांधीनगर में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम तापमान था।
Edited by : Nrapendra Gupta