दिल्ली में आंधी-तूफान ने रोका 27 विमानों का रास्ता, दूसरी जगह उतरे

शनिवार, 9 जून 2018 (19:25 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी तथा आसपास के क्षेत्र में शनिवार शाम आए आंधी-तूफान और बारिश के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ रहे कम से कम 27 विमानों को निकटस्थ दूसरे हवाई अड्डों पर उतारा गया।
 
हवाई अड्डा संचालक कंपनी डायल के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम पांच बजे से छह बजे तक के आंकड़े आ चुके हैं, जिसके अनुसार इस दौरान 27 विमानों को अन्यत्र भेजना पड़ा है। प्रवक्ता ने बताया कि अब हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन सामान्य हो गया है।
इसके अलावा कई विमानों का प्रस्थान भी आंधी-तूफान के कारण प्रभावित हुआ है। इस दौरान हवाई अड्डे पर अचानक दृश्यता काफी कम हो गई थी, जिससे परिचालन प्रभावित हुआ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी