नई दिल्ली। देशभर में गर्मी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग ने 27 मई तक हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तरप्रदेश गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। यहां लोगों को सलाह दी गई है कि दोपहर 12 से 4 तक घरों से बाहर न निकलें।
वहीं, पूर्वी उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाकों के लिए ऐम्बर अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। बूंदी में दूसरे दिन भी पारा 48 डिग्री पर कायम रहा। यह प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। बूंदी बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी 48 डिग्री के साथ देश का सबसे गर्म शहर रहा। बारां और झालावाड़ में तापमान 47 डिग्री रहा। फलोदी, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और जयपुर भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं।
उत्तर भारत में गर्मियों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही बारिश होती है। बुधवार तक जम्मू-कश्मीर और उत्तरी पाकिस्तान पर बना पश्चिमी विक्षोभ काफी कमजोर हो चुका है। इससे अभी पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के आसार नहीं है।