मौसम अपडेट : भीषण गर्मी से हाहाकार, दिल्ली सरकार ने जारी किया अलर्ट, जानिए कब आएगा मानसून

बुधवार, 5 जून 2019 (09:57 IST)
दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने से एनसीआर क्षेत्र में गर्मी और लू के कहर से काफी राहत मिली। मध्‍यप्रदेश में भीषण गर्मी से 83 जलाशय सूख गए, अन्‍य जलाशय भी सूखने की कगार पर हैं। राज्‍य के 120 में पीने के पानी का भारी संकट खड़ा हो गया है। दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए परामर्श जारी किया है और गर्मी के खेल और योग प्रशिक्षण शिविरों को रोक दिया है। 6 जून तक मानसून के दक्षिणी तट पर पहुंचने की उम्मीद है
 
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार सुबह तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने से एनसीआर क्षेत्र में गर्मी और लू के कहर से काफी राहत मिली। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में मंगलवार को तीन दिन तक धूलभरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी का अनुमान जताया था।दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए परामर्श जारी किया है और गर्मी के खेल और योग प्रशिक्षण शिविरों को रोक दिया है।
 
भीषण गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए परामर्श जारी किया है और गर्मी के खेल और योग प्रशिक्षण शिविरों को रोक दिया है। शिक्षा निदेशालय (डीओई) के अंतर्गत सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता वाले स्कूलों के प्रमुखों को परामर्श जारी कर सुबह की प्रार्थना सभा या कक्षाओं में शिक्षकों को भीषण गर्मी से जुड़ी बीमारियों के बारे में बताने को कहा गया है। परामर्श में कहा गया है, ज्यादा तापमान में बाहर काम करने के दौरान प्यास नहीं लगने पर भी पानी पीते रहना चाहिए। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 6 जून तक मानसून के दक्षिणी तट पर पहुंचने की उम्मीद है।

मध्यप्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं के बराबर है। राजधानी भोपाल में भी आज सुबह से एक बार फिर धूप का कहर जारी है। गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलों में और इजाफा कर दिया है। मध्‍यप्रदेश में भीषण गर्मी से 83 जलाशय सूख गए, 32 में अभी 10 से 25 प्रतिशत पानी ही बचा है, अन्‍य जलाशय भी सूखने की कगार पर हैं। राज्‍य के 378 शहरों में से 120 में पीने के पानी का भारी संकट खड़ा हो गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी