सोमवार रात तेज दिल्ली-एनसीआर सहित कुछ अन्य हिस्सों में हुई बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहाना हो गया है और लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है, आज भी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी और अन्य इलाकों में सोमवार शाम हुई बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। हिल स्टेशन मसूरी में भी भारी बारिश हुई। उप्र के पूर्वी हिस्से में लू की स्थिति बरकरार रहने का पूर्वानुमान है, जबकि शेष इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। मुजफ्फरनगर में भीषण गर्मी को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है। मप्र में मानसून लगभग एक सप्ताह बाद 23-24 जून को आने की उम्मीद है, लेकिन कुछ हिस्सों में मानसून से पहले हुई बारिश ने गर्मी से कुछ राहत दी है।
उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी और अन्य इलाकों में सोमवार शाम हुई बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। देहरादून शहर में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए और सड़कें जाम हो गईं।
हिल स्टेशन मसूरी में भी भारी बारिश हुई, जिससे पारा इतना लुढ़क गया कि लोगों को स्वेटर निकालने पड़े। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। गढ़वाल में भी कई इलाकों में बारिश हुई। वहीं हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भी सोमवार को जमकर ओले गिरे।
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से में लू की स्थिति बरकरार रहने का पूर्वानुमान किया है जबकि शेष इलाकों में जगह-जगह धूलभरी आंधी चलने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड के सीमांत जिले में सोमवार सुबह से ही हवाओं का जोर रहा। मुजफ्फरनगर में भीषण गर्मी को देखते हुए धारा 144 लगाई गई है। अगले 24 घंटों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है। अगले 24 घंटों में सीमांत जिले के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है।
शिमला, धर्मशाला, डलहौजी समेत प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को बारिश से मौसम सुहाना हो गया। सूबे के मैदानी क्षेत्रों में बादल बरसने से चिलचिलाती गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। मंगलवार और बुधवार को भी प्रदेश में बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश में मानसून लगभग एक सप्ताह बाद 23-24 जून को आने की उम्मीद है। इस बीच, प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून से पहले की बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश की सीमाओं पर 23-24 जून तक मानसून आने की संभावना है। राज्य के कुछ हिस्सों में मानसूनी बारिश ने लोगों को राहत दी है। सामान्य तौर पर मध्य प्रदेश में 10 जून के आसपास मानसून आता है।