Weather update : मुंबई में बारिश से बुरा हाल, उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी

गुरुवार, 6 अगस्त 2020 (09:34 IST)
नई दिल्‍ली। कई दिनों से उमस और गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। गुरुवार सुबह मौसम सुहाना हो गया। वहीं मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है। बुधवार को लगातार बारिश के कारण कई हिस्सों में पानी भर जाने से यातायात ठप हो गया। दूसरी ओर मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

खबरों के मुताबिक, उमस और गर्मी से परेशान दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। यहां गुरुवार सुबह मौसम सुहाना हो गया। वहीं मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

7 अगस्त को देहरादून सहित 6 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि 8 और 9 अगस्त को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में 8 और 9 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। 10 अगस्त के बाद भी बारिश का सिलसिला बरकरार रह सकता है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बारिश के कारण बुरा हाल है। बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, जिससे यातायात ठप हो गया, जहां लोग थे वहां ही फंस गए। हालात ये हैं कि सिर्फ 12 घंटे में ही मुंबई के कोलाबा इलाके में इतनी बारिश हो गई कि जितनी 46 साल में नहीं हुई थी। मौसम विभाग और बीएमसी की ओर से अपील की जा रही है कि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें।

मुंबई में तेज बारिश होने के कारण ट्रेन के ट्रैक पर भी पानी भर गया। मुंबई-ठाणे-पालघर जैसे इलाकों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। कर्नाटक में तेज बारिश के बाद स़ॉको पर काफी भर गया। वहीं दूसरी ओर बिहार में बारिश के कारण आई बाढ़ से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी