Weather Update : देश में मौसम ने बदला मिजाज, कई राज्‍यों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 14 अप्रैल 2024 (13:32 IST)
Weather Updates : ईरान के ऊपर बने पश्चिम विक्षोभ के क्षेत्र के कारण अगले 24 घंटों के दौरान देश के कई राज्‍यों में हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी के साथ कुछ भारी बारिश, धूलभरी आंधी और छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने हिमाचल समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने की चेतावनी दी है।
ALSO READ: Weather update : दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, अप्रैल में ही तप रहा पूरा भारत, बेंगलुरू भी बेहाल, जानें कब मिलेगी राहत
खबरों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान के पूर्वी हिस्से में समुद्र तल से 3.1 से 12.6 किलोमीटर ऊपर स्थित है। भारतीय निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों और संबंधित चक्रवाती परिसंचरण पर स्थित है और औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
ALSO READ: Weather Updates: चिलचिलाती धूप से मिलेगी राहत, कई राज्यों में होगी बारिश, IMD का अपडेट
एक पूर्व-पश्चिम ट्रफ रेखा दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर कम दबाव वाले क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण से लेकर दक्षिण उत्तर प्रदेश और दक्षिण बिहार होते हुए पूर्वी झारखंड तक औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैली हुई है। कोमोरिन क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन कोमोरिन क्षेत्र पर उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण से लेकर केरल और आंतरिक कर्नाटक से होते हुए कोंकण और गोवा तक फैला हुआ है। असम पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ धूलभरी आंधी और छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है।
ALSO READ: Weather Update : दिल्ली का पारा हुआ हाई, जनवरी के बाद सबसे गर्म दिन, जानिए क्‍या रहा तापमान
मराठवाड़ा, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड, बिहार और जेनेटिक पश्चिम बंगाल में गरज के साथ कुछ मध्यम बारिश और अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि हो सकती है। सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में गरज के साथ कुछ मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश संभव है। मौसम विभाग ने हिमाचल समेत कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 15 तक ऐसे ही मौसम रहने की चेतावनी दी है। मौसम में यह बदलाव ईरान के ऊपर बने पश्चिम विक्षोभ के क्षेत्र के कारण आया है।
 
अप्रैल माह में मध्‍य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बीते एक सप्ताह से मौसम में बदलाव के चलते बारिश और ओलावृष्टि से पारा गिरता जा रहा है। इसके चलते अप्रैल माह में जहां गर्मी होती है, वहां ठंडक बढ़ रही है, हालांकि दोपहर में सूर्य के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं और कहीं-कहीं पर पारा 36 से 38 डिग्री तक जा रहा है। मौसम विभाग ने रविवार को भी कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए ओले गिरने की संभावना जताई है।
ALSO READ: Weather Update: और तीखे होंगे गर्मी के तेवर, दिल्ली में चलेगी धूलभरी आंधी, IMD ने किया अलर्ट
पिछले 24 घंटों के दौरान, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ धूलभरी आंधी और छिटपुट ओलावृष्टि हुई। जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।
 
गुजरात के कच्छ क्षेत्र में एक या दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हुई। केरल और तमिलनाडु में हुई। लक्षद्वीप, आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा हुई।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी