गुजरात चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो कह सकते हैं कि 'मोदी मैजिक' कमजोर तो हुआ है, लेकिन लोकप्रियता की बात करें तो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है।
आठ भाषाओं में किए गए वेबदुनिया के वार्षिक ऑनलाइन सर्वेक्षण में अंतरराष्ट्रीय स्तर मोदी को कोई भी नेता चुनौती देता नजर नहीं आया। हिन्दी पाठकों की बात करें तो 77 फीसदी से ज्यादा ने मोदी को दुनिया की लोकप्रिय हस्ती बताया, वहीं ट्रंप के पक्ष में मात्र 10 फीसदी लोगों ने अपनी राय जाहिर की।
गुजराती भाषियों में यूं तो मोदी का पलड़ा भारी रहा, लेकिन मात्र 39 प्रतिशत लोगों ने ही उनके पक्ष में वोट किया। इन लोगों ने ट्रंप के मुकाबले चीन के मुखिया शी जिनपिंग को ज्यादा पसंद किया। जिनपिंग के पक्ष में जहां 12 फीसदी लोगों ने वोट किया, वहीं ट्रंप के पक्ष में मात्र 8 फीसदी लोग ही दिखे।
वहीं मराठी, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू और अंग्रेजी में क्रमश: 86%, 73%, 40%, 46% और 82 प्रतिशत लोगों ने मोदी के पक्ष में वोट किया। इस सूची में मार्क जुकरबर्ग, किम जोंग उन, सऊदी अरब के किंग सलमान, थेरेसा मे जैसी हस्तियां शामिल थीं।
भारत के संदर्भ में बात करें तो मोदी निर्विवाद रूप से 2017 की चर्चित हस्ती रहे। तमिल ने यहां भी चौंकाया। यहां लोगों ने मोदी के मुकाबले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ज्यादा तवज्जो दी। हाल ही में कर्नाटक में सक्रियता दिखाने वाले योगी आदित्यनाथ को कन्नड़ भाषियों ने मोदी के बाद दूसरे स्थान पर रखा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी से मुकाबला करने लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी। क्योंकि वोट प्रतिशत में मोदी और उनके बीच काफी अंतर है।
हालांकि इस सर्वे में यह भी दिखाई दे रहा है कि मोदी का अपने ही घर यानी गुजरात में जादू घटा है। हिन्दी में जहां 74 फीसदी लोगों ने उनके पक्ष में वोट किया, वहीं गुजराती में 57 प्रतिशत लोग उनके पक्ष में दिखे। हिन्दी में