श्रीकांत सिंह, अमेजन में सीनियर कैटेगोरी मैनेजर, ने जब एक कैब (टेक्सी) की तब वे नहीं जानते थे कि थोड़ी ही देर में वे एक अनोखे अनुभव से गुजरेंगे। अपने फेसबुक के माध्यम से उन्होंने उस रात की कहानी सभी के साथ शेयर की जो बहुत वायरल हो रही है।
ऑफिस से लौटते समय सिंह ने एक टेक्सी की। थोड़ी ही देर में उनके ड्राइवर ने उनका हालचाल अंग्रेजी में पूछा। अंग्रेजी की फ्ल्यूएंसी देखकर वे चौंक गए। उनके ड्राइवर ने उनसे उनके काम के बारे में भी जानना चाहा। उनका आश्चर्य और बढ़ गया। आखिर में उन्होंने ड्राइवर से पूछ ही लिया कि वे एक सामान्य टैक्सी ड्राइवर नहीं लगते।
ड्राइवर ने कहा कि वह आईआईटी से स्नातक हूं। कुछ साल भारत और अमेरिका में काम करने के बाद अपनी टैक्सी सर्विस डाल ली। इसमें 50 कारें हैं। इसके साथ ही उनके मैसूर में स्ट्रॉबेरी के बगीचे हैं। सिंह ने ड्राइवर से कहा कि वे खुद ड्राइवरी क्यों करते हैं। ड्राइवर ने कहा कि वह जो कार चला रहे हैं उसे एक ड्राइवर चलाता था। कार का एक्सीडेंट हुआ और उसकी मौत हो गई।