ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पांव छूने को तैयार...

शनिवार, 29 मई 2021 (18:29 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि लोगों के लिए मैं आपके (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) के पांव छूने को तैयार हूं। यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई बंद करो। 
 
दरअसल, चक्रवात यास के बाद हालात का जायजा लेने बंगाल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित रूप से देर से पहुंचने और बैठक से तुरंत चले जाने का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, भाजपा नेताओं ने भी ममता पर जमकर निशाना साधा और उन पर प्रधानमंत्री के अपमान का आरोप लगाया। 
 
अब ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए इसे तुरंत बंद करने की बात कही है। उन्होंने कहा- मेरा इस तरह अपमान मत करो और बंगाल को बदनाम मत करो। मेरे मुख्‍य सचिव, गृह सचिव हर समय बैठकों में भाग ले रहे हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने बंगाल के मुख्‍य सचिव अलपन बंदोपाध्याय की सेवाएं केन्द्र के लिए मांगी है तथा राज्य सरकार से उन्हें कार्यमुक्त करने का आग्रह किया है। ममता ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूं कि मुख्य सचिव से जुड़े आदेश को वापस लें और हमें काम करने दें।
 
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्य को काम नहीं करने दे रही। बंगाल मेरी प्राथमिकता है और मैं इसे कभी खतरे में नहीं डालूंगी। मैं यहां के लोगों के लिए सुरक्षा गार्ड बनी रहूंगी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी