कोलकाता में बोले पीएम मोदी, बंगाल में अब असल परिवर्तन होगा...

रविवार, 7 मार्च 2021 (14:22 IST)
कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता में एक भव्य रैली कर पश्चिम बंगाल में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। रैली से जुड़ी हर जानकारी... 
 

03:34 PM, 7th Mar
-आप बताइए, दोस्ती चलेगी या तोलाबाजी?
-आपके इसी जोश से दीदी और उनके साथियों की नींद उड़ी हुई है।
-तभी तो ये लोग कह रहे हैं कि इस बार - खेला होबे।
-दुनिया में कोरोना वैक्सीन इतनी महंगी है। लेकिन मैंने अपने दोस्तों के लिए सरकारी अस्पताल में मुफ्त में टीका लगाने का प्रबंध किया।
-कोरोना ने पूरी दुनिया में सबको परेशान किया लेकिन मेरे ये गरीब दोस्त ही थे, जो बहुत परेशान हुए।
-जब कोरोना आया तो मैंने अपने हर दोस्त को मुफ्त में राशन दिया, मुफ्त गैस सिलेंडर दिया और करोड़ों रुपए बैंक खाते में जमा करवाए।
-बंगाल के चायवाले, यहां के टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं। मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं।

03:15 PM, 7th Mar
-वामपंथियों के विरुद्ध ममता दीदी ने पोरिवर्तन का नारा दिया था।
-पश्चिम बंगाल से मां, माटी, मानुष के लिए काम करने का वादा किया था।
-पिछले 10 साल से यहां TMC की सरकार है, क्या सामान्य बंगाली परिवार के जीवन में वो परिवर्तन आया जिसकी उसे अपेक्षा थी?

03:09 PM, 7th Mar
-5 साल में ममता दीदी ने गरीब और गरीब कर दिया।
-5 साल में बंगाल की जनता के जीवन में क्या परिवर्तन आया?
-80 साल की बूढ़ी मां के साथ निर्ममता की गई।
-आज बंगाल का मानुष परेशान है।
-लेफ्ट पहले कांग्रेस का हाथ काला बताता था।
-काला हाथ गोरा कैसे हो गया।

03:02 PM, 7th Mar
-पीएम मोदी ने कहा-बंगाल के विकास के लिए अगले 25 साल अहम।
-हमारा मंत्र सबका उन्नयन, किसी का तुष्टिकरण नहीं।
-बंगाल के गरीबों को पक्के घर मिलेंगे।
-सिटी ऑफ जॉय को सिटी ऑफ फ्यूचर बनाएंगे।
-भाजपा की सरकार बनी को कोलकाता को स्मार्ट सिटी बनाएंगे।
-बंगाल में नौकरियों में पारदर्शिता लागू करेंगे। इंजिनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई बांग्ला में होगी।
-किसानों से लेकर मछुआरों तक सभी को लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
-दवाई से लेकर कमाई तक सबका इंतजाम करेंगे।

02:54 PM, 7th Mar
-बंगाल में अब असल परिवर्तन होगा।
-मैं ब्रिगेड ग्राउंड से आपको इस आशोल पोरिबोरतोन का विश्वास दिलाने आया हूं।
-विश्वास, बंगाल के विकास का। विश्वास, बंगाल में स्थितियों के बदलने का। विश्वास, बंगाल में निवेश बढ़ने का। विश्वास, बंगाल के पुनर्निर्माण का। विश्वास, बंगाल की संस्कृति की रक्षा का।
-बंगाल अब सोनाल बांग्ला चाहता है।
-बंगाल से जो छीना गया, वो लौटाएंगे।
-बंगाल नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।
 

02:49 PM, 7th Mar
-इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ TMC है, लेफ्ट-कांग्रेस है, उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है।
-दीदी और उनके काडर ने भरोसा तोड़ दिया।
-इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया

02:43 PM, 7th Mar
-दीदी ने बंगाल का भरोसा तोड़ा।
-ये मैदान बंगाल के विकास में रोड़ा अटकाने का गवाह बना।
-ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है।
-एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है।

02:36 PM, 7th Mar
-पीएम मोदी ने कहा, बंगाल की जनता को मेरा सादर प्रणाम।
-मैंने ऐसा जनसैलाब पहले कभी नहीं देखा।
-मैदान में जगह नहीं, रास्ते भरे पड़े हैं।
-बंगाल की धरती ने संस्कारों की ऊर्जा दी।
-इस धरती ने भारत की आज़ादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके।
-इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया।


02:19 PM, 7th Mar
-सिलिगुड़ी में महंगाई के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाला मोर्चा।
-गैस और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ ममता का पैदल मार्च।
-ममता के मार्च में भी उमड़ी भारी भीड़।

02:09 PM, 7th Mar
-ब्रिगेड ग्राउंड पर उतरने से पहले पीएम मोदी ने लगाया इस ऐतिहासिक ग्राउंड का चक्कर।
-पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर ब्रिगेड ग्राउंड पहुंचा, कुछ ही देर में शुरू होगा भाषण।

01:56 PM, 7th Mar
-मिथुन ने कहा-बंगाल में रहने वाले हर व्यक्ति बंगाली।
-गरीबों के लिए कुछ करना चाहता हूं।
-किसी को हमारा हक छिनने का अधिकार नहीं।

01:32 PM, 7th Mar
-कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे पीएम मोदी
-कुछ ही देर में ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी।
 

01:14 PM, 7th Mar
-मिथुन ने ब्रिगेड ग्राउंड के मंच पर भाजपा में शामिल।
-मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल होने से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह।
-बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी अध्‍यक्ष दिलीप घोष ने पार्टी का झंडा दिया।
-मिथुन चक्रवर्ती ने लहराया भाजपा का झंडा।

01:02 PM, 7th Mar
-चक्रवर्ती ने शनिवार शाम को यहां पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की थी।
-रैली के लिए निकले तमाम भाजपा समर्थकों का कहना है कि उन्हें खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती रैली में शामिल होंगे।
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि चुनावी रैली में लगभग दस लाख लोग शामिल होंगे।
 

12:58 PM, 7th Mar
-कुछ ही देर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी।
-फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर मौजूद। 
-भाजपा में औपचारिक रूप से शामिल होंगे मोदी।

12:56 PM, 7th Mar
-ब्रिगेड परेड ग्राउंड में भाजपा समर्थकों की भीड़ उमड़ी

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी