केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए क्या हैं छुट्‍टी के नियम? सरकार ने जारी किया FAQ

गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (18:38 IST)
नई दिल्ली। केंद्र ने विभिन्न श्रेणी के अपने कर्मचारियों के लिए छुट्टी नियमों और पात्रता पर कुछ ‘अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न’ (FAQ) बृहस्पतिवार को जारी किए।
 
एफएक्यू में अवकाश की सामान्य पात्रता, अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के साथ अवकाश नकदीकरण, अर्जित अवकाश का नकदीकरण, निलंबन/बर्खास्तगी/हटाने पर अवकाश नकदीकरण, अवकाश नकदीकरण पर ब्याज, अध्ययन अवकाश, बच्चे को गोद लेने के लिए पितृत्व अवकाश और बच्चे की देखभाल से संबंधित अवकाश से जुड़े सवाल शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी