देश के उजले भविष्य के लिए 'दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना'

शनिवार, 28 मई 2016 (16:04 IST)
देश भर के ग्रामीण परिवारों तक बिजली की पहुंच प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना शुरू की है। यह योजना देश गांवों को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए लाई गई है।

 
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना का उद्देश्य :
 
इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण की अवधि में सुधार होगा। इसके साथ ही अधिक मांग के समय में लोड में कमी, उपभोक्ताओं को मीटर के अनुसार खपत पर आधारित बिजली बिल में सुधार और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अधिक सुविधा दी जा सकेगी।
 
क्या होगा योजना में :
 
ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि और गैर-कृषि उपभोक्ताओं को विवेकपूर्ण तरीके से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना सुलभ बनाने के लिए, कृषि और गैर–कृषि फीडर सुविधाओं को अलग-अलग किया जाएगा।
 
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण और उप- पारेषण प्रणाली को मजबूत किया जाएगा जिसमें वितरण ट्रांसफार्मर, फीडर और उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगाना सम्मिलित होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें