बागपत। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आज एक ऐसा व्यक्ति शामिल हुआ जो पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक दलित परिवार से उनके मजबूत संबंधों की कहानी बयां कर रहा है। यह रिश्ता आज का नहीं बल्कि 11 साल पुराना है। तब राहुल कुंजीलाल नामक एक दलित के घर खाना खाने गए और उस परिवार के अपने हो गए।
कुंजीलाल के बेटा लालचंद जब राहुल से मिला तो उसे देख वे काफी प्रसन्न हुए। कुंजीलाल भले ही इस दुनिया में नहीं है लेकिन लालचंद को जो सम्मान भारत जोड़ों यात्रा में मिला, उससे उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं था।
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि एक दशक पुराना रिश्ता...वो 2011 का अक्टूबर था, केंद्र में यूपीए की सरकार थी और राहुल गांधी उत्तरप्रदेश की सड़कों पर थे- जनता की समस्याओं को जानने के लिए। इसी दौरान वो अचानक झांसी के मेंढकी गांव के दलित कुंजीलाल जी के घर पहुंचे और खाना खाने बैठ गए।