क्यों हो रहा है विरोध : ओल्ड पेंशन स्कीम बंद (OPS) होने के बाद से लागू न्यू पेंशन स्कीम (NPS) से कर्मचारी खुश नहीं थे और लंबे समय से इसका विरोध कर रहे थे। सरकार ने जब UPS लेकर आई है तो भी कई कर्मचारी इसका भी विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग थी कि उसे रिटायरमेंट पर 50 प्रतिशत बेसिक सेलरी और डीए अलाउंस के बराबर पेंशन मिले, न कि कंट्रीब्यूशन को घटाया या बढ़ाया जाए। हमारा पैसा, रिटायरमेंट पर बिल्कुल जीपीएफ की तरह ही हमें वापस कर दिया जाए। सरकार, नई व्यवस्था में सारा पैसा ले लेगी।