वॉट्सऐप ने शुरू किया ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर, ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल
मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (14:24 IST)
फेसबुक के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर की शुरुआत हो चुकी है। इसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार था। फेसबुक ने मई में सालाना डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपने मालिकाना हक वाले मैसेंजिंग ऐप वॉट्सऐप पर ग्रुप विडियो और वाइस कॉल फीचर लाने की जानकारी दी थी।
वॉट्सऐप के मुताबिक वीडियो कॉलिंग का ये फीचर लाइव कर दिया गया है। आज से यह फीचर दुनिया भर के ऐंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वॉट्सऐप ग्रुप कॉलिंग में चार यूजर्स एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। वॉट्सऐप का दावा है कि यूजर्स रोजाना करीब 2 बिलियन मिनट विडियो कॉल पर खर्च करते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को ग्रुप विडियो कॉल का बेसब्री से इंतजार था।
वॉट्सऐप पर विडियो कॉलिंग की सुविधा 2016 से है, लेकिन अभी तक एक साथ सिर्फ दो लोग ही कनेक्ट हो पाते थे। नए फीचर से अब एक साथ चार लोग ग्रुप विडियो कॉल कर सकते हैं। वॉट्सऐप का कहना है कि यह नया फीचर स्लो नेटवर्क होने पर भी अच्छी तरह काम करेगा। इसके अलावा वीडियो कॉल एंड टू एंड एनक्रिप्टेड होंगे जैसे वॉट्सऐप के मैसेज होते हैं।
कैसे करे वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग : वॉट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत करने के लिए यूजर को सबसे पहले एक को कॉल लगाना होगा। कॉल शुरू होने और सामने वाले यूजर के कॉल पिक करने के बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाई तरफ कोने में दूसरे पार्टिसिपेंट्स को जोड़ने का विकल्प दिखेगा। इस आइकन पर टैप करने पर आपके मोबाइल में मौजूद वॉट्सऐप के सभी कॉन्टैक्ट दिखने लगेंगे। आप जिस तीसरे पार्टिसिपेंट को कॉल में शामिल करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट कर सकते हैं। इस तरह आप दो लोगों को ऐड कर सकते हैं। जब आप तीसरे पार्टिसिपेंट को कॉल करेंगे, तो उसे नोटिफिकेशन मिलेगी कि बाकी दो लोग कॉल पर हैं। इस तरह एक साथ चार लोग ग्रुप कॉल का मजा ले सकते हैं।
ग्रुप वीडियो कॉलिंग के लिए आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी। अगर आप ग्रुप कॉल नहीं कर पा रहे हैं, तो प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से अपना वॉट्सऐप अपडेट कर सकते हैं।
वॉट्सऐप के इस फीचर के बाद दूसरे वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म जैसे स्काइप को टक्कर मिलने की उम्मीद है। वॉट्सऐप का यूजरबेस बड़ा है और दुनिया भर में इसके 1.5 बिलियन मंथली ऐक्टिव यूजर्स हैं।
हालांकि अन्य ऐप की तुलना में वॉट्सऐप की ग्रुप कॉलिंग 4 यूजर्स के जुडने की सीमा काफी कम है, क्योंकि फेसबुक मैसेंजर में एक बार में 50 लोग ग्रुप वीडियो कॉल में हिस्सा ले सकते हैं वहीं स्काइप में 25, स्नैपचैट में 16 और ऐपल के फेसटाइम में 32 यूजर्स को एक साथ ग्रुप कॉल में जोड़ा जा सकता है।