इंदौर। महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री को भद्दे संदेश भेजने वाले 35 वर्षीय एक युवक को पुलिस की अपराध निरोधक शाखा ने सोमवार को यहां धरदबोचा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गड़बड़ी पुल क्षेत्र की एक टाउनशिप में रहने वाले रवि जोशी (35) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि जोशी पर आरोप है कि उसने 'राधिका जैन' के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई। फिर इस सोशल नेटवर्किंग साइट पर भोजपुरी फिल्मों की 30 वर्षीय अभिनेत्री को मित्रता का निवेदन भेजा। जब अभिनेत्री ने उसका यह निवेदन स्वीकार नहीं किया, तो वह कथित तौर पर भद्दे मैसेज भेजकर युवती को परेशान करने लगा।