मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि अगर 2024 में उसकी सरकार बनती है तो किसी भी सूरत में घरेलू रसोई गैस की कीमत 500 रुपए से अधिक नहीं होगी। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए, वाणिज्यिक गैस सिलेंडर 350 रुपए महंगी। जनता पूछ रही है- अब कैसे बनेंगे होली के पकवान, कब तक जारी रहेंगे लूट के ये फ़रमान?
उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि मोदी सरकार में लागू कमरतोड़ महंगाई के तले पिसता हर इंसान!’ कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, ‘मित्रकाल में मोदी जी ने जनता को होली से 7 दिन पहले तोहफा दिया है। मोदी जी नहीं चाहते कि लोग होली पर अपनी रसोई में कुछ बनाएं।’
यह पूछे जाने पर कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीतती है और उसकी सरकार बनती है तो क्या घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए से कम की जाएगी तो वल्लभ ने कहा, ‘जब हम राजस्थान में यह कर सकते हैं तो देश में ऐसा क्यों नहीं करेंगे?’
उन्होंने कहा कि हम प्रण लेते हैं कि 2024 में अगर हमारी सरकार बनती है तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए से अधिक नहीं होगी। उल्लेखनीय 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बुधवार को 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई। राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 1103 रुपए पहुंच गया है। पहले यहां 1053 रुपए में सिलेंडर मिलता था।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala