क्यों बंद होते हैं कपाट : बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट सर्दियों के मौसम में बर्फबारी की वजह से बंद कर दिए जाते हैं। यहां छह माह कड़ाके की ठंड रहती है और पहाड़ों पर चारों ओर बर्फ की मोटी चादर बिछ जाती है। यहां जाने के लिए सर्वाधिक उपयुक्त समय बर्फबारी के बाद होता है, जो मई से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच होता है।