FIITJEE Scam Exposed: देशभर में FIIT JEE कोचिंग संस्थान का फर्जीवाड़ा जमकर सामने आ रहा है। अब भोपाल से लेकर दिल्ली और नोएडा में भी FIIT JEE ने अपने संस्थान बंद कर दिए हैं। इतना ही नहीं, FIIT JEE की दादागिरी इस कदर है कि वो बच्चों के अभिभावकों से एडवांस में ली गई करोड़ों रुपए की फीस तक नहीं लौटा रहा है। सिर्फ इंदौर और भोपाल में मिलाकर ही लोगों के 12 से 15 करोड़ से ज्यादा की फीस फंसी हुई है। अब खबर है कि दिल्ली और नोएडा में भी करोड़ों की फीस लेकर FIIT JEE संस्थान ने अपने सेंटर्स बंद कर दिए हैं। बीते एक हफ्ते में उत्तर भारत के कम से कम आठ शहरों में FIIT JEE के केंद्र अचानक बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली, नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, बनारस, भोपाल और पटना में स्थित सेंटरों को बंद कर दिया है। फिटजी की वेबसाइट के अनुसार यह देश भर में 73 केंद्र चलाता है।
वेबदुनिया इंदौर ने सबसे पहले FIIT JEE के इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। हमने लिखा था कि लाखों-करोड़ों की फीस लेकर इंदौर, भोपाल, नागपुर और जयपुर में कई सेंटर्स इस संस्थान ने बंद कर दिए हैं। वेबदुनिया के इस खुलासे के बाद FIIT JEE के कर्ताधर्ताओं ने हमारे प्रतिनिधि को लगातार संपर्क कर हमें घूस देने की कोशिश की थी। व्हाट्सएप और कॉल कर के हमें हमारी न्यूज वेबसाइट से खबर हटाने के बदले लाखों रुपए देने की बात कही थी। लेकिन लाखों छात्रों और उनके मां-बाप के हित को देखते हुए वेबदुनिया ने लगातार इस मामले को उठाया था। इसके पीछे FIIT JEE का वित्तीय संकट बताया जा रहा है।
महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में ताला ठोककर भागा FIIT JEE
देशभर में बच्चों की करोड़ों रुपए की एडवांस फीस फंसी
सैंकड़ों FIR दर्ज, 200 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप
सबसे पहले वेबदुनिया ने इंदौर से किया था फर्जीवाड़े का खुलासा
पुणे में 300 एफआईआर : बता दें कि FIIT JEE के कई केंद्रों पर शिक्षकों का वेतन ना दिए जाने की खबरें जनवरी 2024 से ही आ रही थीं। उस समय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि संस्थान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। जुलाई में पुणे में संस्थान के केंद्रों को अचानक बंद किए जाने की खबर आई, जिसके बाद करीब 300 छात्रों के अभिभावकों ने FIIT JEE के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई। FIIT JEE के देशभर में करीब 73 सेंटर्स हैं।
FIITJEE पर 2000 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप : ठीक इसी तरह नोएडा और देशभर में छात्रों और उनके अभिभावकों को इसी बुधवार को एक बड़ा झटका दे डाला। जब FIIT JEE संस्थान ने अचानक एक मेल भेजकर घोषणा की कि वह अब आकाश संस्थान में मर्ज हो गया है। इस घोषणा ने FIIT JEE के नोएडा सेक्टर 62 स्थित सेंटर में पढ़ने वाले हजारों छात्रों और अभिभावकों को टेंशन में डाल दिया। नोएडा सेक्टर 62 स्थित इस संस्थान में पढ़ने वाले बच्चों के अविभावकों ने थाना 58 में शिकायत दी है, पेरेंट्स का आरोप है कि अभी तक सिर्फ आश्वासन मिला है और हमारी एफआईआर दर्ज नहीं की है। नोएडा में सेक्टर-58 में पुलिस ने FIITJEE के चेयरमैन समेत 12 लोगों पर सेक्टर-58 थाने में केस दर्ज किया है।
क्या आकाश में मर्ज हुआ : बुधवार 22 जनवरी को दिल्ली FITJEE कोचिंग सेंटर से स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को एक मेल भेजा गया। इसमें लिखा था कि अब यह इंस्टीट्यूट किसी दूसरे कोचिंग सेंटर में मर्ज हो गया है। अब पढाई के लिए अपने बच्चों को यहां भेज सकते हैं। वाराणसी के महमूरगंज में FITJEE के सेंटर को 10 जनवरी को आकाश ने टेकओवर कर लिया। इसका एक लेटर भी जारी किया गया।
कहां कहां बंद हुआ FITJEE : नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के अलावा वाराणसी और लखनऊ में भी FITJEE के सेंटर बंद हो गए हैं। महाराष्ट्र के पुणे और पिंपरी चिंचवड में जुलाई 2024 में भी सेंटर बंद किया गया था। भोपाल में दिसंबर में ही बंद हुआ सेंटर। पटना में भी बंद है। इसी तरह इंदौर में भी सेंटर बंद हैं।