FIIT JEE की पोल खोली तो वेबदुनिया को लाखों की घूस देने की कोशिश की, अब देशभर में बंद हो रहे सेंटर्स, सैकड़ों FIR दर्ज
वेबदुनिया इंदौर ने सबसे पहले
FIIT JEE के इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। हमने लिखा था कि लाखों-करोड़ों की फीस लेकर इंदौर, भोपाल, नागपुर और जयपुर में कई सेंटर्स इस संस्थान ने बंद कर दिए हैं।
वेबदुनिया के इस खुलासे के बाद
FIIT JEE के कर्ताधर्ताओं ने हमारे प्रतिनिधि को लगातार संपर्क कर हमें घूस देने की कोशिश की थी। व्हाट्सएप और कॉल कर के हमें हमारी न्यूज वेबसाइट से खबर हटाने के बदले लाखों रुपए देने की बात कही थी। लेकिन लाखों छात्रों और उनके मां-बाप के हित को देखते हुए
वेबदुनिया ने लगातार इस मामले को उठाया था। इसके पीछे
FIIT JEE का वित्तीय संकट बताया जा रहा है।
-
महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी, एमपी, राजस्थान समेत कई राज्यों में ताला ठोककर भागा FIIT JEE
-
देशभर में बच्चों की करोड़ों रुपए की एडवांस फीस फंसी
-
सैंकड़ों FIR दर्ज, 200 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप
-
सबसे पहले वेबदुनिया ने इंदौर से किया था फर्जीवाड़े का खुलासा
पुणे में 300 एफआईआर : बता दें कि FIIT JEE के कई केंद्रों पर शिक्षकों का वेतन ना दिए जाने की खबरें जनवरी 2024 से ही आ रही थीं। उस समय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा था कि संस्थान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। जुलाई में पुणे में संस्थान के केंद्रों को अचानक बंद किए जाने की खबर आई, जिसके बाद करीब 300 छात्रों के अभिभावकों ने
FIIT JEE के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई।
FIIT JEE के देशभर में करीब 73 सेंटर्स हैं।