सूरत। गुजरात दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने काफिले को बीच रास्ते में रोका और चार साल की एक बच्ची से मिले। सर्किट हाउस से किरन अस्पताल तक के रास्ते में मोदी की एक झलक पाने के लिए रास्ते के दोनों तरफ हजारों लोग इंतजार कर रहे थे तभी नैन्सी गोंदलिया नाम की बच्ची प्रधानमंत्री की कार की ओर बढ़ी। छोटी बच्ची को कार की तरफ बढ़ता देखकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन सभी को चौंकाते हुए मोदी ने तत्काल अपना काफिला रोका और कमांडो से बच्ची को उनकी तरफ आने देने को कहा।