India Canada Standoff : वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने केंद्र सरकार से कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने के अपने फैसले की समीक्षा करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह फैसला कनाडा में रह रहे पंजाबियों के परिवारों के लिए बड़ा झटका होगा।
जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में आए तनावों के बीच यह कदम उठाया गया है।
शिरोमणि अकाली दल के नेता मजीठिया ने कहा कि कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा निलंबित करने का केंद्र सरकार का फैसला कनाडा में बसे लाखों पंजाबियों के लिए एक बड़ा झटका है।