Why did Priyanka Gandhi Vadra cry : द्रमुक द्वारा यहां आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन में अपना संबोधन शुरू करते हुए कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा 30 साल पहले के उस दिन को याद कर भावुक हो गईं, जब वे अपने पिता का पार्थिव शरीर लेने यहां आई थीं। सम्मेलन में उनकी मां एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।
खबरों के अनुसार, तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके सरकार के महिला अधिकार सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हिस्सा लिया। सम्मेलन में अपना संबोधन शुरू करते हुए प्रियंका 30 साल पहले के उस दिन को याद कर भावुक हो गईं।
जब श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। बाद में वे अपने पिता का पार्थिव शरीर लेने यहां आई थीं। सम्मेलन में प्रियंका ने भावुक आवाज में कहा, 30 साल पहले मेरे जीवन की सबसे अंधेरी रात में मैंने पहली बार अपने पिता के क्षत-विक्षत हुए शरीर को लेने के लिए तमिलनाडु की इस भूमि पर कदम रखा था।
उन्होंने कहा, कुछ घंटे पहले मेरे पिता की हत्या कर दी गई थी। उस वक्त में महज 19 साल की थी। मैं उस रात अपनी मां के पास यह जानते हुए भी चली गई थी कि जो शब्द मैं बोलने वाली हूं, उससे उनका दिल टूट जाएगा। फिर भी मैंने उनसे (श्रीमती सोनिया) से बात की।