दिल्‍ली के इस यूट्यूबर को क्‍यों उठा ले गई पंजाब पुलिस, इस गिरफ्तारी में क्‍या है केजरीवाल कनेक्‍शन?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (16:00 IST)
6 फरवरी की रात को सोशल मीडिया में दिल्ली के एक पत्रकार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से किडनैप करने की खबरें आई। बाद में पता चला कि जिन लोगों ने पत्रकार का अपहरण किया, वे पंजाब पुलिस से थे, जहां आम आदमी की सरकार है। इस गिरफ्तारी के पीछे आम आदमी का कनेक्‍शन सामने आ रहा है।

धार्मिक भावना आहत करने का आरोप : हालांकि इस ईसाई महिला की शिकायत में कहीं भी रचित कौशिक या ‘सब लोकतंत्र’ चैनल का जिक्र नहीं है। न ही इसमें केजरीवाल के उस वीडियो का जिक्र है, जिसे सोशल मीडिया में उनकी गिरफ्तारी का आधार बताया जा रहा है। यह एफआईआर ‘नो कन्वर्जन’ नामक ट्विटर हैंडल पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाने वाली बताई जा रही है। बता दें कि इसी ट्विटर हैंडल से यह वीडियो साझा किया गया था। रचित कौशिक के परिवार ने आरोप लगाया है कि ऐसा उनसे बदला लेने के लिए किया गया है। रचित के परिवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले में दखल देने की अपील की है।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख