Why did stampede happen at New Delhi station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ की असली वजह सामने आ गई है। साथ ही इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है और 10 लोग घायल हुए हैं। रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि अंतिम समय पर स्टेशन बदले जाने के कारण स्टेशन पर भगदड़ मच गई और 20 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।
उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा हर घंटे 1500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म संख्या 14 पर और प्लेटफार्म संख्या 16 के निकट एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ियों) के पास भगदड़ मच गई। यह घटना रात करीब 9 बजकर 55 मिनट पर हुई। घटना के बाद उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया था कि भारी भीड़ के कारण कुछ यात्रियों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिससे कुछ यात्री घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। (एजेंसी/वेबदुनिया)