PM Modi से इंटरव्‍यू में बेरोजगारी पर क्‍यों सवाल नहीं पूछता मीडिया, सोशल मीडिया ने उठाए सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 मई 2024 (14:15 IST)
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है, जबकि दो चरणों की वोटिंग अभी बाकी है। यह दोनों चरण 25 मई और एक जून को होगी। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी मीडिया को इंटरव्‍यू दे रहे हैं जिसकी सोशल मीडिया में खासी चर्चा हो रही है।

RTI की रिपोर्ट का दावा: सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि गोदी मीडिया इंटरव्यू में सिर्फ खाने पीने, हिंदू मुस्लिम पर स्क्रिप्टेड सवाल पूछती है। जबकि बेरोजगारी पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है

इतिहास में पहली बार IIT के 38% छात्रों को नौकरी नहीं मिली है। दावा में कहा गया है कि RTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2024 में IIT की डिग्री लेने वालों में 38% का प्लेसमेंट ही नहीं हुआ है यानी उन्हें अब तक जॉब ही नहीं मिली है। दावा किया जा रहा है कि 2023 में यह प्लेसमेंट न मिलने का नंबर 21% था और 2022 में 19% था।

कहां है रोजगार का सवाल : सोशल मीडिया के यूजर्स कह रहे  हैं कि इंटरव्‍यू में कई तरह के सवाल किए जाते हैं, जो स्‍क्रिप्‍टेड हैं। लोग कह रहे हैं कि इंटरव्‍यू में खाने पीने के साथ ही हिंदू मुस्लिम, वोट प्रतिशत, जीतने के दावों, कश्‍मीर मुद्दे आदि पर स्क्रिप्टेड सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन देश में बेरोजगारी को लेकर, नौकरियों की स्‍थिति को लेकर सवाल नहीं उठाए जा रहे हैं।

इस पत्रकार पर उठे सवाल: सोशल मीडिया यूजर्स खासतौर से पत्रकार रजत शर्मा पर निशाना साध रहे हैं। एक एक्‍स पोस्‍ट में कहा गया कि दलाल पत्रकार रजत शर्मा ने मोदी से एक भी प्रश्न बेरोजगारी पर नहीं पूछा। ऐसा क्‍यों?
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख