Elon Musk news in hindi : टेस्ला प्रमुख एलन मस्क का भारत दौरा एक बार फिर टल गया। वे 21 और 22 अप्रैल को भारत दौरे पर आने वाले थे। बहरहाल मस्क का भारत दौरा इस वर्ष के अंत तक के लिए टल गया है।
मीडिया खबरों के अनुसार, टेस्ला के तिमाही नतीजे 23 अप्रैल को आने वाले हैं। इसी वजह से उनका भारत दौरा फिलहाल टल गया है।
मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि दुर्भाग्य से, बहुत भारी टेस्ला दायित्व के कारण भारत की यात्रा में देरी हुई, लेकिन मैं इस वर्ष के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।
उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को एलन मस्क ने खुद एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए उत्सुकता जाहिर की थी।