लगातार घट रही हिन्दुओं की संख्या : भले ही हम बांग्लादेश के खिलाफ सैन्य कार्रवाई नहीं करें, लेकिन धमकी तो दे ही सकते हैं। उस समय (1971 में) तो भारत सामरिक रूप से भी उतना ताकतवर नहीं था, लेकिन भारत की एक एक्शन ने पाकिस्तान को तोड़कर रख दिया था। इसके बाद ही बांग्लादेश का उदय हुआ था। बांग्लादेश की 17 करोड़ की जनसंख्या में हिंदू अल्पसंख्यक लगभग 8 फीसदी हैं और बीते कुछ महीनों में उन पर 200 से ज्यादा हमले हो चुके हैं। पिछले कुछ सालों में बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति काफी खराब हुई है। एक जानकारी के अनुसार, 1951 में इस क्षेत्र (तब पूर्वी पाकिस्तान) में हिंदुओं की आबादी करीब 22 फीसदी थी। लेकिन, बाद में उनकी संख्या में लगातार गिरावट आती गई। अत्याचारों के चलते हिन्दुओं को वहां से पलायन करना पड़ा।
ALSO READ: बांग्लादेश हिंसा पर RSS का बड़ा बयान, बंद हो हिंदुओं पर अत्याचार, चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई की मांग