Manish Tewari news in hindi : कांग्रेस ने वरिष्ठ सांसद मनीष तिवारी को ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अपनी पार्टी द्वारा बोलने का अवसर नहीं दिया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक खबर को शेयर करते हु्ए हुए फिल्म पूरब और पश्चिम के लोकप्रिय गीत 'भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं' का जिक्र किया।
मनीष तिवारी ने एक्स पर मीडिया की एक खबर का स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसका शीर्षक था-सरकार के पक्ष में बोले: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस ने शशि थरूर और मनीष तिवारी को बोलने से क्यों रोका? खबर में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा जिन नेताओं को विदेश भेजा गया था, उनमें से किसी को भी कांग्रेस पार्टी की ओर से लोकसभा में बोलने वालों की सूची में जगह नहीं दी गई।
खबर के स्क्रीनशॉट और तिरंगे के सामने खींची गई अपनी एक तस्वीर के साथ मनीष तिवारी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं – जय हिंद।' वर्ष 1970 में आई मनोज कुमार अभिनीत फिल्म पूरब और पश्चिम के एक लोकप्रिय गीत से ये बोल लिए गए हैं।
कांग्रेस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पार्टी ने शशि थरूर से पूछा था कि क्या वह ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान संसद में बोलने के इच्छुक हैं, लेकिन उन्होंने मना कर दिया और इसके बजाय भारतीय पत्तन विधेयक,2025 पर बोलने की इच्छा जताई।