Rahul Gandhi speech in loksabha : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कई बार नियम तोड़ते हुए लोकतंत्र के मंदिर में भाजपा पर कई हमले किए। राहुल के करारे हमलों से सत्ता पक्ष हैरान रह गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री राहुल के भाषण के बीच खड़े हुए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं भाजपा और आरएसएस को बताना चाहता हूं कि हमने किन विचारों का उपयोग भारत की अवधारणा की रक्षा करने के लिए किया है। उन्होंने सदन में भगवान शंकर का चित्र दिखाया और कहा कि शिवजी कहते हैं कि डरो मत, डराओ मत। यह कहकर उन्होंने अपना त्रिशूल जमीन में गाड़ दिया।
राहुल के भाषण की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी के अनुसार, 120 करोड़ हिंदू हिंसक है। एक यूजर ने कहा कि यह उन हिंदुओं पर कड़ा तमाचा है जिन्होंने कांग्रेस का समर्थन किया।