oath ceremony of MP in loksabha : महाराष्ट्र के हिंगोली से निर्वाचित शिवसेना (यूबीटी) के सांसद नागेश बापूराव पाटिल आष्टिकर ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ लेते हुए बालासाहेब जी ठाकरे का उल्लेख किया। इस पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें रोका और कहा कि वह मराठी में निर्धारित प्रारूप में लिखित शपथ पत्र को ही पढ़ें। ALSO READ: देश में पहली बार लोकसभा स्पीकर चुनाव, ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला
महाराष्ट्र के लगभग सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने मराठी भाषा में शपथ ली। महाराष्ट्र के विभिन्न सदस्यों ने भी अपने शपथ वक्तव्य के बाद जय महाराष्ट्र और जय भीम जैसे नारे लगाए।
18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन जब शपथ लेने के लिए आष्टिकर का नाम पुकारा गया तो उन्होंने पोडियम पर पहुंचकर अपना नाम लेने के बाद हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब जी ठाकरे का उल्लेख करते हुए शपथ पढ़नी शुरू की।
उल्लेखनीय है कि बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के संस्थापक थे। उन्हें दल के नेता और समर्थक हिंदू हृदय सम्राट की उपमा देते रहे हैं।
सुप्रीया सुले ने छुए महताब के पैर : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सदस्य सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे ने शपथ लेने के बाद पीठासीन कार्यवाहक उपाध्यक्ष महताब का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए।