नई दिल्ली। बारिश और हवा के चलते कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका भी काफी प्रबल हो गई है। तेज पछुआ हवाओं से गलन पहले से ही बढ़ी हुई है। अब एक बार फिर से बारिश होने के बाद ठंड का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब एक बार फिर से लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।
स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। असम और केरल के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई। उत्तर-पश्चिमी और मध्यभारत में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हुई है।
अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी संभव है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश संभव है। 9 फरवरी को उत्तर और पूर्वी मध्यप्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है।