नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली (southwest Delhi) के छावनी इलाके में एक व्यक्ति ने महिला पर कई बार चाकू (Woman attacked with knife) से सरेआम हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्र ने बताया कि बाद में व्यक्ति ने उसी चाकू से खुद को भी घायल कर लिया। पुलिस को एक राहगीर ने रविवार रात करीब 11 बजे इस घटना की जानकारी दी।ALSO READ: सौरभ का दिल चीर डाला जालिम पत्नी मुस्कान ने, चाकू से 3 वार किए
इस बीच कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करीब 45 सेकंड की इस 'क्लिप' में पुरुष और महिला खून से लथपथ हालत में सड़क के डिवाइडर पर बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा है।(भाषा)