स्वामी चिन्मयानंद को बड़ी राहत, यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा बयान में पलटी

Webdunia
बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (08:04 IST)
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली LLM की छात्रा मंगलवार को कोर्ट में अपने बयान से पलट गई। धात्रा के पलटने से स्वामी चिन्मयानंद को इस मामले में बड़ी राहत मिली है।
 
छात्रा ने कहा कि उसने ऐसा कोई आरोप पहले कभी लागाया ही नहीं था। इस पर अभियोजन पक्ष ने छात्रा के खिलाफ बयान बदलने पर धारा 340 के तहत मुकदमे की अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार कर छात्रा को नोटिस देकर जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी। 
 
उल्लेखनीय है कि छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाया था वहीं केंद्रीय मंत्री का आरोप था कि महिला ने उनसे रंगदारी के 5 करोड़ रुपए मांगे थे।
 
इससे पहले 28 अगस्त 2019 को छात्रा के पिता ने शाहजहांपुर में छात्रा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यूपी सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया था। इस मामले में स्वामी चिन्मयानंद को सितंबर 2019 में गिरफ्तार कर लिया गया था और फरवरी में उन्हें जमानत पर रिहा किया गया था। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख