मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री लगातार उस पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को टि्वटर पर लिखा, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृदि्ध हो रही है और दाम रोजाना नए रिकॉर्ड पर पहुंच रहे हैं। विपक्षी दल सड़कों पर क्यों नहीं उतर रहे हैं उन्हें किस बात का इंतजार है। पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार दसवें दिन बढ़ते हुए नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं।
त्यागी ने कहा है कि शुल्कों में कटौती की जानी चाहिए और एक ऐसी प्रणाली बनाई जाए, जिससे भविष्य में भी दाम बढ़ने से रोके जा सकें। उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है और सरकार को जनता को राहत देने के लिए कदम उठाने चाहिए जिससे कि विपक्षी दल पेट्रोल-डीजल की कीमतों को चुनावी मुद्दा नहीं बना पाएं। (वार्ता)