Yoga Day: योग की ऐसी दीवानगी, ट्रेन के अंदर ही योग करने लगे यात्री
अपने आप को फिट रखने और एनर्जी के लिए आजकल लोग योग करते हैं। लेकिन योग दिवस के दिन कुछ लोगों ने जमकर योग के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर की। दरअसल मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
इस खास मौके पर लोग योग कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कुछ यात्री ट्रेन के अंदर ही योग कर रहे हैं। योग करके वो एक ख़ास संदेश दे रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स कमेंट और शेयर कर रहे हैं।
इन तस्वीरों को सोशल मीडिया के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोगों को ये बहुत ही खास संदेश मिला है। भारतीय रेल ने यात्रियों को जागरुक करने के लिए इस तरह का कैंपेन किया है।